हरियाणा (Haryana) के ऐतिहासिक शहर पानीपत में रविवार, 4 फरवरी की शाम को मशहूर कथावाचक एवं श्रीराम भक्त बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे। तय समय से तीन घंटे से अधिक देरी से पहुंचे तो मंच पर आते ही सबसे पहले बोले- पानीपत के पागलों, जय श्रीराम। I am very very not sorry, उनकी इस बात पर ठहाके लगे और हजारों लोग एकटक उनके साथ बंध गए। PehlaPanna पर पढ़ें, श्रोताओं को कैसे मोहपाश में बांधा और क्या-क्या बोलकर गए।

Bageshwar Dham Sarkar पहुंचे पानीपत, पानीपत वालों को क्यों पागल बताया, क्यों बोले- I Am Very Very Not Sorry, पहला पन्ना पर जानिये पूरा मनोविज्ञान