हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में पूर्वांचल समाज ने अब तक की सबसे बड़ी धार्मिक पहल कर दी है। आमतौर पर छठ पर्व के लिए एकत्र होने वाला समस्त पूर्वांचल समाज श्रीराम कथा के लिए एकजुट हो गया है। अपने समाज ही नहीं, पूरे पानीपत के लिए पूर्वांचल समाज ने श्रीराम कथा के माध्यम से पानीपत को राममय बना दिया है। अब बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चार फरवरी को आ रहे हैं। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

धर्म-अध्यात्म पन्ना : हरियाणा के पानीपत में चार फरवरी को आ रहे हैं बागेश्वर धाम सरकार, 20 हजार से अधिक लोग एकसाथ बैठ आशीर्वाद ले सकेंगे, जानिये, पूर्वांचल समाज की यह धार्मिक पहल