पानीपत (Panipat) में बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar dham Sarkar) पहुंचे। श्रीराम कथा संपन्न करवाई। और हरिद्वार की ओर रवाना हो गए। उन्हें पानीपत में शहर में चार प्रतिष्ठित लोगों के घर जाना था, उनमें एक हैं उद्यमी सियाराम गुप्ता। चंदे को लेकर सवाल उठे तो PehlaPanna ने सियाराम गुप्ता से बात की। गुप्ता ने कहा कि मैंने चंदा नहीं दिया। बागेश्वर धाम सरकार आते तो सम्मान स्वरूप अवश्य भेंट देते। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

पानीपत में बागेश्वर धाम सरकार : सियाराम गुप्ता ने कहा- मैंने चंदा नहीं दिया, बागेश्वर धाम सरकार कोठी पर आते तो जरूर भेंट देते