पानीपत (Panipat) नगर निगम के निवर्तमान पार्षद विजय जैन के समर्थकों के लिए बड़ी खबर है। बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विजय जैन (Vijay Jain) को आशीर्वाद दिया कि जैन बड़े नेता बनेंगे। मंत्री बनेंगे। विजय जैन इस आशीर्वाद के बाद से फुले नहीं समा रहे। जैन की बागेश्वर धाम सरकार से हरिद्वार के रास्ते में बात हुई। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

Bageshwar Dham Sarkar ने पानीपत के विजय जैन को दिया मंत्री बनने का आशीर्वाद, पौने घंटे तक क्या हुई बागेश्वर सरकार और विजय जैन में बातचीत, PehlaPanna पर पढ़िये