हरियाणा (Haryana) सरकार को बिना शुल्क जमा करवाए ही अंसल कंपनी ने पानीपत (Panipat) में 308 दुकानें खड़ी करवा दीं। इनकी रजिस्ट्रियां करवा दीं। आम दुकानदार इस झांसे में आ गए और अब सड़क पर आने की नौबत आई। दुकानदारों ने लगाया करोड़ों के घोटाले का आरोप। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Panipat News : पानीपत में हैरतअंगेज मामला, पेमेंट जमाकर भी अंसल में दुकानों का मालिकाना हक के लिए धक्के खा रहे 308 दुकानदार, इनसे मांग लिया पूरे हरियाणा का पैसा, जानिये पूरा मामला