हरियाणा (Haryana) के पानीपत शहर (Panipat City) से भाजपा (BJP) की टिकट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पैनल में दो नाम हाईकमान के पास पहुंचे हैं। इन नामों पर गंभीरता से चर्चा हो रही है। पूर्व सांसद संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया या विधायक प्रमोद विज को टिकट दिया जा सकता है। PehlaPanna पर पढ़ें यह खबर।

PehlaPanna Breaking News : पानीपत शहर में पूर्व सांसद संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया को मिल सकता है भाजपा का टिकट, पैनल में प्रमोद विज का भी नाम, मनोहर के हाथ में कमान, पढ़ें पूरी खबर