Pakistan खजाने में 64 टन सोना, भारतीयों ने दीवाली पर ही 41 टन खरीद लिया
धनतेरस (Dhanteras) और दीवाली (Diwali) 2023 पर भारत में 50 हजार करोड़ से अधिक की खरीदारी हो गई। पाकिस्तान (Pakistan) में जितना सोना रिजर्व है, उससे पचास प्रतिशत अधिक तो भारतीयों ने एक त्योहार पर ही खरीद लिया है। भारत के खिलाफ सोच से आगे बढ़े, तभी तो पाकिस्तान की अवाम कंगाली से बाहर निकलेगी। Pehla Panna पर देखें यह रिपोर्ट।
Pehla Panna

Pakistan खजाने में 64 टन सोना, भारतीयों ने दीवाली पर ही 41 टन खरीद लिया